तेलीबाग में गेस्ट हॉउस के बाहर खड़ी बाइक चोरी
लखनऊ। तेलीबाग क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को एक नई घटना में नारायणी पैलेस के बाहर खड़ी एक महिला की टू-व्हीलर अज्ञात चोर ने चोरी कर ली।
पीड़िता नूपुर सिंह ने बताया कि वह किसी कार्य से नारायणी पैलेस आई थीं और अपनी टू-व्हीलर (गाड़ी संख्या यूपी 32 जीटी 7316) पैलेस के बाहर के खड़ी कर दी थी। वापस लौटने पर गाड़ी वहां नहीं मिली। बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर सामने आया कि एक अज्ञात युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना तत्काल तेलीबाग चौकी में दी गई, जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
टिप्पणियां