छात्रों को टीका लगाया गया एवं टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।
संत कबीर नगर,28 अप्रैल 2025 (सूचना विभाग)।* दिनांक 24 अप्रैल से 10 मई 2025 तक विश्व टीकाकरण सप्ताह स्कूल आधारित टी डी टीकाकरण अभियान में आज दिनांक 28 अप्रैल को ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 विनय सोनी द्वारा बिधियानी मदरसा खलीलाबाद में कक्षा 5 उम्र 10 वर्ष एवं कक्षा 10 उम्र 16 वर्ष के छात्रों को टीका लगाया गया एवं टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया द्वारा बताया गया कि यह अभियान दिनांक 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जा रहा है जिसमें सभी प्राइवेट,सरकारी स्कूलों, मदरसों में उपरोक्त उम्र के बच्चों को डिप्थीरिया एवं टेटनस जैसी घातक बीमारियों से बचाव हेतु टीकों से छूटे हुए बच्चों को चिकित्सकीय टीम लगा कर टीकाकरण कराया जा रहा हैं। अब तक कुल 55200 के सापेक्ष 14800 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने सभी अभिवावकों एवं स्कूल प्रधानाचार्यों से अभियान में सहयोग की अपेक्षा की है।
टिप्पणियां