खाई में टिप्पर गिरने से युवक की मौत
शिमला। मंडी नेशनल हाइवे पर बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घनाहटी और बनूटी के बीच बुधवार तड़के बजरी लेकर जा रहा एक टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तड़के करीब 3:30 बजे के आसपास टिप्पर चालक बजरी लाद कर ले जा रहा था। शिमला-मंडी नेशनल हाइवे पर घनाहटी और बनूटी के बीच टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मृतक की पहचान राहुल (22 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव गिराब डाकखाना चायली तहसील व जिला शिमला के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर बालूगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि टिप्पर संभवतः तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ीैहै। पुलिस जांच कर रही है। बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
टिप्पणियां