जमशेदपुर में आजसू ने पोस्टकार्ड के जरिए किया ट्रैफिक पुलिस का विरोध

जमशेदपुर में आजसू ने पोस्टकार्ड के जरिए किया ट्रैफिक पुलिस का विरोध

पूर्वी सिंहभूम । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में यातायात पुलिस के रवैये के खिलाफ आजसू पार्टी ने सोमवार को पोस्टकार्ड अभियान चलाकर विरोध किया। पार्टी की जिला समिति ने स्टेशन चौक से हस्ताक्षर सह पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरोध पत्र भेजना है।

अभियान की अगुवाई कर रहे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य की पुलिस अब आम नागरिकों को भी अपराधी की नजर से देखने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि किसी वाहन चालक के पास हेलमेट नहीं है या उसके दस्तावेजों में कोई मामूली खामी है तो पुलिसकर्मी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते हैं। लोगों को घंटों तक रोका जाता है और अपमानित किया जाता है, इससे आम जनता में भारी रोष है।

कन्हैया सिंह ने कहा कि जहां एक ओर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्ती दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में हत्या जैसे संगीन अपराध खुलेआम हो रहे हैं। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। उन्होंने हाल ही में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या का हवाला देते हुए कहा कि घटना के बाद पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही और शव घंटों जमीन पर पड़ा। यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि यह विरोध अभियान पूरे महीने भर शहर के विभिन्न चौकों पर चलाया जाएगा। यदि इसके बावजूद यातायात पुलिस के रवैये में सुधार नहीं हुआ तो आजसू पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम में आजसू के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिंह, ललन झा, चंद्रेश्वर पांडेय, आनंदी ओझा, अरूप मलिक, सगीता कुमारी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी, संजय करुआ सहित अन्य शामिल थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर एक 8 साल की मासूम से रेप की कोशिश का...
नई एमएलसी फ्रेंचाइजी के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की रणनीतिक साझेदारी की घोषणा
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित
मिर्जापुर में मेडिकल पास कराने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार
विश्व बैंक ने किया आगाह पाकिस्तान में गरीबी बढ़ेगी
नीरज चोपड़ा के न्यौते को अरशद नदीम ने ठुकराया, एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे
देर रात पैतृक हाथीपुर गांव पहुंचा शुभम का पार्थिव शरीर