गाँव-गाँव पहुँचे पटवारी, घर-घर दस्तक देकर कराई ई-केवायसी

राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों का किया जा रहा है निराकरण

गाँव-गाँव पहुँचे पटवारी, घर-घर दस्तक देकर कराई ई-केवायसी

ग्वालियर। राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण में गति देने के उद्देश्य से बीते रोज कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा ली गई बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। शुक्रवार को तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों सहित जिले भर के पटवारियों ने विभिन्न ग्रामों व शहरी बस्तियों में पहुँचकर प्रकरणों का निराकरण कराया। इन्द्रा नगर रानीपुरा में घर-घर दस्तक देकर वहाँ के पटवारी ने ई-केवायसी का काम कराया। ग्राम नीम चंदोहा में राजस्व विभाग की टीम द्वारा नक्शा तरमीम व ई-केवायसी का काम किया गया। इसी तरह अन्य ग्रामों में पटवारियों सहित राजस्व विभाग के दलों द्वारा राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत प्रकरणों का निराकरण किया गया। ज्ञात हो कि राजस्व महा अभियान में नि:शुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा दी गई है। स्वामित्व योजना में आबादी भूमि के सर्वेक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। अभियान के तहत पीएम किसान योजना के सभी पात्र किसानों को लाभान्वित कराया जा रहा है। साथ ही छूटे हुए पात्र हितग्राही योजना से जोड़े जा रहे हैं।

प्रकरणों के निराकरण के लिये निर्धारित है समय-सीमा
राजस्व महाअभियान में अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में, विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 150 दिन में किया जायेगा। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा 90 दिन है और सीमांकन प्रकरणों को 45 दिन में निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही नक्शे में तरमीम का कार्य भी किया जा रहा है। राजस्व महा अभियान 2.0 में 30 जून 2024 की स्थिति में लंबित नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरूस्ती और सीमांकन के प्रकरणों में निराकरण का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले के बाद डोडा में पुलिस की 13 स्थानों पर छापेमारी पहलगाम आतंकी हमले के बाद डोडा में पुलिस की 13 स्थानों पर छापेमारी
जम्मू। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार सुबह डोडा जिले में 13...
कांग्रेस ने देश की आजादी को कुर्बानियाँ दीं: खरगे
जहाँ उम्मीदें फिर से मुस्कुराती हैं — एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने दिया अनाथ बच्चे को नया जीवन
गंभीर बीमारियों से बचाता है टेटनस-डिप्थीरिया का टीका-संजय
डीआईओएस बताएं एनपीएस का 37 लाख कहां गया -संजय द्विवेदी
सदस्य, राज्य महिला आयोग द्वारा धनघटा तहसील सभागार में की जाएगी जनसुनवाई।
उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी।