यूपी में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, कल मर चुके 10 लोग

45 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी

यूपी में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, कल मर चुके 10 लोग

लखनऊ। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के लगभग 45 जिलों में झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। बूंदाबांदी से पारा गिरेगा और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।
 
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को तराई और पूर्वी हिस्सों में झोंकेदार हवाओं संग बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली आदि में तेज हवा संग बारिश हुई। कहीं कहीं ओले गिरने की भी सूचना मिली। अयोध्या और बाराबंकी में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। 
 
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के दोनों संभागों में रुक-रुक कर 20 अप्रैल तक बूंदाबांदी के संकेत हैं। इस मौसमी उलटफेर के असर से 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।
 
इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाके शामिल हैं।
 
वहीं कल यूपी में अवध क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम अचानक बिगड़े मौसम ने कहर बरपाया। तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। वहीं बाराबंकी में टिन शेड, दीवार और पेड़ गिरने से चपेट में आए पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
अयोध्या में भी अलग-अलग हादसों में पांच महिलाओं ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। पेड़ गिरने से अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। कई स्थानों पर पोल गिरने से बिजली गुल हो गई। गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
 
बाराबंकी के नवाबपुर कोड़री गांव में विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और देवर वासुदेव का बेटा ध्रुव (6) खेत में मेंथा की सिंचाई करने गए थे। शाम को आंधी आने पर तीनों गांव के बाहर बने स्कूल परिसर में टीन शेड के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान टीन शेड पिलर समेत ढह गया, जिसके नीचे दबकर फूलमती और ध्रुव की मौत हो गई। राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
असंद्रा क्षेत्र के कचार मजरे हकामी निवासी मुन्नालाल की पुत्री ज्योति (12) व राजू यादव का पुत्र शिवम (13) अपने भाई सौरभ, सुमित गांव की राधा, हरिओम के साथ बकरी चराने गए थे। तेज आंधी के दौरान सभी बच्चे बकरियों को लेकर पास में ही बंद पड़े मुर्गी फॉर्म में चले गए। आंधी के दौरानमुर्गी फॉर्म का टिनशेड व दीवार गिर गई। इसमें बच्चों के साथ बकरियां दब गईं। 
 
ग्रामीणों व परिजन आनन-फानन सभी को सीएचसी बनीकोडर लेकर पहुंचे। जहां ज्योति व शिवम को मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि 25 बकरियों की भी मौत हो गई है। उधर, दरियाबाद के अलियाबाद में दीवार गिरने से चंदू कुमार की पत्नी फूलन देवी (60) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
 
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई मौतों की जानकारी मिली है राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को जो नुकसान हुआ उसका भी राजस्व टीम से आंकलन कराया जाएगा। 
 
रामनगरी में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जिले के कई इलाकों में कहर बरपा दिया। अलग-अलग हादसों में पांच महिलाओं की मौत हो गई। इस दौरान तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। कई स्थानों पर पोल गिरने से बिजली गुल हो गई। गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
 
भेलसर व सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार महोली के सैदपुर गांव में तीन महिलाएं आंधी व बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली के नीचे बैठी थीं। इस बीच ट्राली पलट गई और इसके नीचे दबकर गांव की ही निवासी ललिता (27), पूजा (19) व कमला (28) की मौत हो गई। इनमें ललिता और पूजा सगी बहन बताई जा रही हैं। यह सभी ट्राली में भूसा भर रही थीं।
 
आंधी-बारिश का कहर
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान के साथ रुदौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने इसकी पुष्टि की है। इसी तरह रौनाही टोल प्लाजा के पास जिगना मिसिर का पुरवा गांव के पास धन्नीपुर के बुधौलिया निवासी दीपा यादव (32) गेहूं की कटाई कर रही थीं। आंधी से बचने के लिए टीन शेड में छिप गईं। इसकी दीवार गिरने से मलबे की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई।
 
मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार बृहस्पतिवार शाम 5.30 बजे के करीब आई तेज आंधी में क्षेत्र के तरौली, अमानीगंज, खंडासा, बहादुरगंज, कुमारगंज व इनायतनगर समेत कई स्थानों पर दर्जनों की संख्या में पेड़ गिर गए। बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली पोल भी टूट गए। छप्पर के घरों के साथ टीन शेड उड़ गए। तमाम जगहों पर दीवारें धराशायी हो गईं। इसमें कई लोग चोटिल हो गए।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
हरी खाद से बढायें मिट्टी की उर्वरा शक्ति: डाॅ आशीष राय
Atiq brother in law appeal in HC गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव नेदी शुभकामनाएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला  कैंडल मार्च 
पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी