विश्व क्षय रोग दिवस पर गाजियाबाद में टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 50 मरीजों को मिला पोषण आहार

विश्व क्षय रोग दिवस पर गाजियाबाद में टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 50 मरीजों को मिला पोषण आहार

गाजियाबाद। 24 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत आज विश्व क्षय रोग दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा एक महत्वपूर्ण सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सहयोग से 50 चयनित क्षय रोगियों को गोद लिया गया तथा उन्हें पोषण पोटली वितरित की गई।

IMG-20250324-WA0010यह आयोजन डूंडाहेड़ा स्थित राजकीय चिकित्सालय में संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता, रो. वरुण गौड़, रो. अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राजेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, राजेश गर्ग तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अतुल आनंद समेत चिकित्सालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना

 

कार्यक्रम में मयंक गोयल ने रेड क्रॉस और रोटरी क्लब के इस सेवा गठबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अस्पताल की हर सेवा गतिविधि में वे स्वयं क्षेत्रीय विधायक व सांसद को साथ लेकर तत्पर रहेंगे।

 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अतुल आनंद ने सभी क्षय रोगियों को सचेत किया कि घर के अंदर और बाहर हमेशा मास्क का प्रयोग करें तथा दवाओं का नियमित सेवन सुनिश्चित करें।

 

रोटरी क्लब व रेड क्रॉस के प्रयासों की सराहना

 

रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता ने रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट की पूरी टीम तथा पोषण पोटली के प्रायोजक अंकित अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी मरीजों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं देते हुए नियमित दवा सेवन की अपील की।

 

इस दौरान यह चर्चा भी हुई कि रेड क्रॉस द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन में कोई भी अधिकारी सदस्य उपस्थित नहीं था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभाष गुप्ता ने कहा,

"जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं, कोई भी अवरोध मेरी सेवा गति को नहीं रोक सकता।"

 

मयंक गोयल के आगमन से बढ़ी रेड क्रॉस की प्रतिष्ठा : सुभाष गुप्ता 

 

कार्यक्रम में मयंक गोयल के आगमन से आयोजन की प्रतिष्ठा और बढ़ गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवा ही संस्कार है, और बचपन से उनके परिवार में यही सीख उन्हें मिली है। उन्होंने सभी समाजसेवियों से आह्वान किया कि हम सभी एकजुट होकर टी.बी. जैसी गंभीर बीमारी से लड़ सकते हैं और इसे जड़ से खत्म कर सकते हैं।

 

रेड क्रॉस और रोटरी क्लब द्वारा किए गए इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है, जिससे टी.बी. मुक्त भारत अभियान को और अधिक गति मिलेगी।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

#हरदोई-पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद #हरदोई-पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद
बावन,हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र मे बाईक चोरी का मामला सामने आया है, पुलिस ने एक आरोपी  को   गिरफ्तार कर...
आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
नई एमएलसी फ्रेंचाइजी के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की रणनीतिक साझेदारी की घोषणा
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित
मिर्जापुर में मेडिकल पास कराने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार
विश्व बैंक ने किया आगाह पाकिस्तान में गरीबी बढ़ेगी
नीरज चोपड़ा के न्यौते को अरशद नदीम ने ठुकराया, एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे