दलितों-बहुजनों का इतिहास मिटाना चाहती हैं BJP: राहुल गांधी
फुले फिल्म से दृश्य हटाने के आदेश पर भड़के कांग्रेसी नेता
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आरोप लगाया कि ये संगठन दलित-बहुजन इतिहास को मिटाना चाहते हैं। राहुल गांधी का यह बयान तब आया है, जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म 'फुले' के जाति से जुड़े कुछ दृश्यों को हटाने के निर्देश दिए।
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भाजपा-आरएस के नेता एक तरफ फुले को दिखावटी श्रद्धांजलि देते हैं और दूसरी तरफ उनके जीवन पर बनी फिल्म को सेंसर कर रहे हैं। महात्मा (ज्योतिराव) फुले और सावित्रीबाई फुले ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा जीवन समर्पित कर दिया, मगर सरकार उस संघर्ष और ऐतिहासिक तथ्यों को पर्दे पर नहीं आने देना चाहती। उन्होंने आगे कहा, भाजपा-आरएसएस हर कदम पर दलित-बहुत इतिहास को मिटाना चाहती है, ताकि जातीय भेदभाव और अन्य की असली सच्चाई सामने न आ सके।
यह विवाद तब सामने आया, जब सीबीएफसी ने फुले के निर्माताओं को फिल्म जारी करने से पहले कुछ दृश्यों को हटाने का निर्देश दिया, जिनमें जातिवाद से जुड़े शब्द शामिल थे। फिल्म आज ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर रिलीज होने वाली थी।
इस बीच, महाराष्ट्र के पुणे में वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने सीबीएफसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म से ये दृश्य हटा दिए गए तो फिल्म का मकसद ही समाप्त हो जाएगा। 'फुले' फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है, जिसमें प्रतीक बब्बर ने ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा ने सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाया है। यह कहानी उनके जातिवाद और लिंग भेदभाव के खिलाफ संघर्ष को उजागर करती है।
सरकार की रोजगार प्रोत्साहन योजना सिर्फ जुमला: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को एक और जुमला करार दिया। राहुल ने एक पोस्ट में कहा, ईएलआई योजना की घोषणा किए लगभग एक साल हो गया, लेकिन सरकार ने इसे परिभाषित भी नहीं किया है और इसके लिए आवंटित 10,000 करोड़ वापस कर दिए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी बेरोजगारी को लेकर कितने गंभीर हैं।
कांग्रेस अधिवेशन का संदेश देशभर में ले जाएं कार्यकर्ता: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं से गुजरात के अहमदाबाद में आठ और नौ अप्रैल को आयोजित पार्टी के अधिवेशन का संदेश देशभर में ले जाने का आह्वान किया। एक वीडियो संदेश में खरगे ने अधिवेशन के सफलता आयोजन का श्रेय गुजरात प्रदेश कांग्रेस को दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब की क्षमता है और इसका उपयोग सत्ता में वापसी के लिए करना है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं है, लेकिन प्रदेश पार्टी की टीम ने प्रतिकूल परिस्थितयों में भी यह सफल आयोजन कर अपनी असाधारण क्षमता का परिचय दिया है। अधिवेशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया था कि इस पुरानी पार्टी की वैचारिक ताकत के आधार पर चुनावी तौर पर भाजपा का मुकाबला करते हुए काम करना और एकजुट रहना है। पार्टी ने राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हुए खुद को संविधान के रक्षक के रूप में पेश किया। आयोजन में पार्टी ने देश के संघीय ढांचे पर हर हमले का मुकाबला करने का संकल्प लिया।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
24 Apr 2025 05:49:39
कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर ट्रैवल बुकिंग कैंसिल होने...
टिप्पणियां