टाटा मोटर्स के कैम्पस ड्राइव में 92 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

टाटा मोटर्स के कैम्पस ड्राइव में 92 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में बुधवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ द्वारा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि कुल 183 अभ्यर्थियों ने इस ड्राइव में प्रतिभाग किया। इनमें से 125 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के लिए योग्य पाए गए, जबकि 92 को इंटरव्यू के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शिशिक्षु के रूप में अभ्यर्थियों को 13,060 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं अस्थायी कामगार के रूप में 14,827 प्रतिमाह वेतन तथा अन्य लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में चयनित नहीं हो सके, उनके लिए अगली कैम्पस ड्राइव की तिथि 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। वे पुनः प्रयास कर सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ कार्य कर संस्थान का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। रोजगार मेले की सफलता में अनुदेशक जिल्लुर रहमान, एचसीएल फाउंडेशन समर्थित ग्रे-सिम लर्निंग फाउंडेशन के विपिन विश्वकर्मा, रवि गौतम और अन्य स्टाफ सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां