एयरपोर्ट पर महिला यात्री के बीस हजार रुपए चोरी
मुंबई जा रही थी महिला
लखनऊ। एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के चेक-इन बैग से 20 हजार की नकदी चोरी हो गई। प्रगति श्रीवास्तव नाम की यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट AI626 से लखनऊ से मुंबई जा रही थीं। महिला ने बुधवार को सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुम्बई की रहने वाली प्रगति ने बताया कि उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर चेक-इन किया था। मुंबई पहुंचने पर जब उन्होंने अपना बैग खोला तो उसमें रखे 20 हजार रुपए गायब थे। पीड़िता के मुताबिक पैसे 100-100 के नोटों के दो बंडल में थे। मामले की जांच के लिए पीड़िता ने पहले मुंबई एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच सीआईएसएफ की मदद से करवाई। वहां कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्होंने लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अब लखनऊ एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर से लेकर बैगेज लोडिंग एरिया तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ बोर्डिंग पास, बैगेज टैग और पहचान पत्र की प्रतियां भी जमा कराई हैं।
टिप्पणियां