अतुल तिवारी हत्याकांड में आरोपी के पिता ने फांसी लगाकर दी जान
बीते दिनों सरेनी बाजार में अतुल तिवारी की नाली विवाद को लेकर हुई थी हत्या
On
रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र में चर्चित अतुल तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। बीते दिनों सरेनी बाजार में अतुल तिवारी की हत्या एक नाली विवाद को लेकर हुई थी, जिसमें चार युवकों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी और ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उक्त मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी करन प्रजापति पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी से क्षुब्ध हो कर शनिवार को आरोपी के पिता राजेश प्रजापति उर्फ धुनाडी (55) ने पंखे से लटक कर जान दे दी।
विप्र शक्ति सेना व भगवा सेना ने गिरफ्तारी को लेकर बनाया था दबाव
विप्र शक्ति सेना और भगवा सेना के कार्यकर्ताओं ने अतुल तिवारी के परिवार से मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी और परिवार को न्याय दिलाने और आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है। दोनों संगठनों के नेताओं ने प्रशासन के मौन रहने पर नाराजगी भी जताई है। अतुल तिवारी हत्याकांड के बाद अब मुख्य आरोपी के पिता की आत्महत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय व धीरेन्द्र सिंह भी पहुंचते पीड़ित के घर
घटना के कई दिन बाद ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे भी पीड़ित के परिवार से मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। वही सरेनी के पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह भी पीड़ित के परिवार को न्याय का भरोसा दिया था।
Tags: रायबरेली
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Apr 2025 22:17:08
पलवल। जिले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सिम पोर्ट कर बैंक खाते से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार...
टिप्पणियां