डॉक्टर के बच्चे को सिगरेट पिलाने के वायरल वीडियो पर डीप्टी सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
उत्तर प्रदेश। जालौन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर एक बच्चे को सिगरेट पिलाकर उसका जुकाम ठीक करने का दावा कर रहा है। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जबरदस्त हंगामा मच गया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और 2 दिन के अंदर जाँच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जालौन जिले के कुठौंद सीएचसी का है। यहां पर तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्रा का बच्चे को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में कहा गया कि इससे उसका जुकाम ठीक हो जाएगा। यह वीडियो किसी मरीज या अस्पताल के कर्मचारी ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद यह तेजी से फैल गया। मामले के तूल पकड़ते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि स्वास्थ्य विभाग और शासन की छवि खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपित डॉक्टर के खिलाफ शासन स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करने और 48 घंटे के अंदर जाँच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
टिप्पणियां