लक्ष्मणनगरी में बहेगी हनुमान जन्मोत्सव की भक्ति धारा

मड़ियांव में संस्था ने जरूरतमंदों के बीच बांटे मिट्टी के मटके

लक्ष्मणनगरी में बहेगी हनुमान जन्मोत्सव की भक्ति धारा

लखनऊ। हनुमान जयंती के तहत एक दिन पूर्व शुक्रवार को हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने जरूरतमंदों में मिट्टी के मटकों का वितरण मड़ियांव क्षेत्र में किया। आगे कहा कि मटके के शीतल जल से जहां लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा वहीं गर्मियों में मटका दान का अनुसरण करने वाले दाता, के घर में भी सुख-समृद्धि आएगी और लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहेगी। वो नि:शुल्क हनुमत पाठशाला का संचालन करके जरूरतमंदों बच्चों का भविष्य भी संवार रहे हैं। 

सदर स्थित समिति के प्रधान कार्यालय में श्री राम हनुमत महोत्सव के निमंत्रण कार्ड का विमोचन भी किया। प्रथम निमंत्रण कार्ड प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हनुमत सेवा समिति की ओर से श्री राम हनुमत महोत्सव का आयोजन 26 और 27 अप्रैल 2025 को शाम 04:30 बजे से अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में किया जा रहा है। प्रेमकांत तिवारी के संचालन में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान होंगे। 

इस दौरान लिम्का और गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कृष्ण कुमार चौरसिया द्वारा विश्वविख्यात हनुमत संग्रहालय की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। शनिवार 26 अप्रैल को महोत्सव का आरंभ शाम 4:30 बजे मंगलाचरण से होगा। इस क्रम में शाम 04:45 बजे नई दिल्ली के विश्वविख्यात स्वर सम्राट, भक्ति भूषण अजय याग्निक द्वारा सुण्दरकाण्ड का सस्वर सामूहिक पाठ किया जाएगा। 

उसके उपरांत रात्रि 08:00 बजे मनोकामना बैलून प्रार्थना और रात्रि 08:05 बजे हनुमत कृपा सम्मान का वितरण किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। रात्रि 8:30 बजे सुमधुर भजन गायक धर्मेंद्र मधुर और हरिद्वार के समूह द्वारा हनुमत भजनों पर, पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां