मुनीम से लूट करने वाला छठा आरोपी गिरफ्तार
नैनी जेल में मुलाकात हुई थी
- गैंग तैयार कर लूट को दिया था अंजाम
लखनऊ। विकासनगर में मुनीम से लूट के मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़ा गया आरोपी विपिन यादव हत्या के मामले में 4 साल जेल में बंद रहकर आया है।
जानकारी के मुताबिक़ विकासनगर की रहने वाली किरन गुप्ता ने चौक स्थित आनंदी ज्वैलर्स में सोना बुक कराया था। 28 मार्च करीब 3 बजे दुकान का कर्मचारी अमित सैनी पेमेंट लेकर चला गया। आधे घंटे के बाद वापस आकर बताया कि उसके साथ लूट हो गई है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई। मामले में एसटीएफ ने मुख्य साजिशकर्ता प्रेम बहादुर सिंह, सोनेन्द्र सिंह और गौरव मिश्रा को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी आरोपी सुशील मिश्र को सोमवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। एसटीएफ और बदमाश की बुधवार को शाम करीब 5.30 बजे मुठभेड़ हुई। जिसमें गैंग में शामिल सदस्य वैभव सिंह को पीजीआई इलाके में किसान पथ के अंडरपास के पास से पकड़ा गया। वैभव के बाएं पैर में गोली लगी है।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि गैंग में प्रयागराज निवासी विपिन यादव भी शामिल था। विपिन को पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित था। इस दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास विपिन अपने साथी से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। विपिन यादव ने पूछताछ पर बताया कि साल 2018 में वसीम रजा की हत्या करने के मामले में वह लगभग 4 साल नैनी जेल में बंद था।
जेल में रहने के दौरान उसकी दोस्ती सुशील मिश्रा उर्फ रज्जन, अनुज मौर्या, मोहित यादव, सतीश सिंह से हुई थी। जेल से छूटने के बाद बड़ी लूट करने तैयारी में था। इस दौरान सुशील मिश्र ने विपिन यादव को लखनऊ में एक बड़े व्यापारी से लूट की घटना के बारे में बताया। उसके घटना को करने के आदमी तैयार करने के लिए कहा। इसके बाद विपिन यादव ने अनुज मौर्या, सतीश सिंह और मोहित कुमार को इस घटना के लिए तैयार किया था।
टिप्पणियां