माेदी के नेतृत्व में ’नया भारत’ आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए कटिबद्ध : गणेश केसरवानी
प्रयागराज । महापौर गणेश केसरवानी ने कैंप कार्यालय कीडगंज में मन की बात का 121वां संस्करण का आयाेजन सुना व देखा गया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ’नया भारत’ आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए कटिबद्ध है। ममता युक्त समता युक्त समाज के निर्माण में प्रधानमंत्री के विचार राष्ट्र के लिए उपयोगी हैं।
महापौर ने कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री के विचारों को श्रवण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में देश ’वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को आत्मसात करते हुए भूकंप प्रभावित म्यांमार में सहायता तथा दुनिया के कई देशों तक वैक्सीन पहुंचाकर मानवता का आदर्श स्थापित कर रहा है। ’एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभिनव अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है, वहीं आतंकवाद के विरुद्ध कठोर और निर्णायक कदम भी उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नया भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए कटिबद्ध है और आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी एकजुट हैं और पूर्ण दृढ़ता के साथ अपने प्रधानमंत्री के साथ हैं।
इस अवसर पर राजेश केसरवानी, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, पार्षद मुकेश लारा, पार्षद रूद्र सेन जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, विकास बाबू जायसवाल, अजय शर्मा, अजय अग्रहरि, विष्णु त्रिपाठी, शिव मोहन गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियां