महोबा में 53 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार

महोबा में 53 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार

लखनऊ। जिले में पनवाड़ी विकासखंड के सतौरा गांव में सोमवार को लगभग 53 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार लोगों का उपचार शुरू कर दिया। एसडीएम अनुराग कुमार, सीएमओ डॉ आशाराम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का हालचाल लिया। सतौरा गांव में रहने वाले सुरेंद्र यादव के लड़के का रविवार की रात को मंडप कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार और गांव के सभी लोग आये थे। रात में खाना खाने के कुछ घंटों बाद एक एक करके मंडप कार्यक्रम में आए सभी लोगों को उल्टियां व दस्त शुरू हो गए। इसकी जानकारी फौरन स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई।

मौके पर सीएचसी प्रभारी आर जी शंखवार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे। सभी को इलाज शुरू कर दिया गया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी एएनएम ने सूचना दी कि पड़ोस सुरेंद्र यादव के यहां रात में खाना चल रहा था। उसे खाने के बाद लोग बीमार होने लगे। इसके बाद वे स्वयं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू किया।

बीमार लोगों का परीक्षण कर दवाईयां दी गई है। यहां पर 53 लोगों का उपचार किया गया है। सभी की हालत पहले से ठीक हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए हैं। सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में तीन दिन तक कैंप लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच के निर्देश दिए हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार... शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार...
पलामू । पलामू प्रमंडल के गढवा जिले की रंका पुलिस ने एक दूल्हे को शादी के मंडप से सोमवार को...
पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद
फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कर रही टीम को मिले निजी घरों में अवैध रूप से संचालित मदरसे, सघन छानबीन के साथ किया गया सीज
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं