बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
नीट परीक्षा-2025 के सम्बंध में डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
बहराइच। जिले के 6 शिक्षण संस्थाओं में स्थापित किये गये 07 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होने वाली छम्म्ज् ;न्ळद्ध.2025 परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि 29 अप्रैल की शाम तक सभी परीक्षा केन्दों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, स्टाफ की उपलब्धता, परीक्षार्थियों के बैठने, प्रसाधन, पेयजल के साथ-साथ कक्ष-कक्षों में प्रकाश तथा सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता के बारे में अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त की जाय।
डीएम मोनिका रानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रों की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा केन्द्रों पर यदि कोई कमी पायी जाती है तो उसे दुरूस्त कराएं। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि नीट परीक्षा-2025 हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी, उच्चतर शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर शासन की मंशानुसार सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय।
बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल को लेकर सचेत करते हुए कहा कि शासन द्वारा नकल कराने पर रू. 01 करोड़ का जुर्माना तथा आजीवन कारावास की सजा का प्राविधान किया गया है। इसलिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक नकल को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील रहेंगे। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी तथा जिला मुख्यालय पर कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया जायेगा। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें परीक्षा संचालन के सम्बन्ध में दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान कर दी जाय। कालेज में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को संचालित करके देख लेे सभी कैमरे फोकस्ड हों।
डीएम ने कहा कि परीक्षा की सुचिता प्रभावित न हो इसके लिए किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेन्सिल बाक्स, कैलकूलेटर, सनग्लास, वायलेट, कैप, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूयटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थबैण्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर साथ लेकर न जा सकने वाले गैजेट्स की सूची को परीक्षा केन्द्र पर प्रदर्शित किया जाय तथा परीक्षार्थियों के ऐसे सामानों को रखने के लिए अमानत घर भी बनाया जाय।
डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, प्रकाश एवं स्वच्छ शौचालय इत्यादि के बेहतर प्रबन्ध किये जायें। डीएम ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल के बेहतर से बेहतर प्रबन्ध के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाय कि किसी परीक्षार्थी को धूप में खडे होकर इन्तज़ार न करना पड़े। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि लगातार भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। यदि कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होती है तो उसका त्वरित निस्तारण करते हुए डीएम व एडीएम को अवगत करायेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक तथा वर्चुअल माध्यम से समस्त एसडीएम मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
टिप्पणियां