पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद

पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद

खूंटी। सायको थानांतर्गत जिउरी करकरी नदी के किनारे जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में सायको थानांतर्गत रूगड़ी गांव निवासी सोमलाल महली (26 ) और अड़की थानांतर्गत मारंगबुरू सारेकोचा गांव के साड़ मुंडा (25 ) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, पीएलएफआई का चार पर्चा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने कुछ दिन पहले ही सायको बाजार में मुरहू थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से पीएलएफआई के नाम पर चार लाख रुपए रंगदारी की मांग कर धमकी देते हुए उक्त व्यापारी को पीएलएफआई का एक पर्चा सौंपा था।

इस संबंध में सायको थाना में 11 अप्रैल को एक मामला दर्ज किया गया था। तबसे पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। बताया गया कि रविवार को पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि करकरी नदी के किनारे जंगल झाड़ में कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ जमा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और उक्त दोनों आरोपितों को अवैध हथियार गोली और पीएलएफआई के पर्चा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध सायको थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार... शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार...
पलामू । पलामू प्रमंडल के गढवा जिले की रंका पुलिस ने एक दूल्हे को शादी के मंडप से सोमवार को...
पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद
फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कर रही टीम को मिले निजी घरों में अवैध रूप से संचालित मदरसे, सघन छानबीन के साथ किया गया सीज
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं