फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
खूंटी। शहर के महादेव टोली बस्ती के समीप फायरिंग की घटना में शामिल एक आरोपित महादेव टोली निवासी शिवा नायक को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपित अभिमन्यु नायक फिलहाल फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि महादेव टोली के समीप एक कबाड़ी दुकान में उक्त दोनों आरोपितों ने बस्ती के ही 14 वर्षीय छात्र कुणाल नायक को पिस्टल से गोली चलाने का तरीका दिखाने के दौरान अचानक पिस्टल से गोली चली थी, जो कुणाल नायक के बाएं हाथ की कोहनी में जा लगी थी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कुणाल नायक को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रविवार को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार कुणाल की स्थिति खतरे से बाहर है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपितों के पास हथियार कहां से आया इसका पता लगाया जा रहा है। शिवा नायक ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि हथियार उसके साथी अभिमन्यु नायक ने कहीं से लाया था। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच जारी है। अभिमन्यु नायक की गिरफ्तारी के बाद इस बात का पता चल जाएगा कि हथियार कहां से लाया गया था।
टिप्पणियां