कार की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीट घर से निकाला
पूर्व प्रधान पर लगाया झूठी खबर दे आरोपियों को बचाने का आरोप
मलिहाबाद, लखनऊ। दहेज के लोभी ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को कार की मांग न पूरी करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया । रहीमाबाद पुलिस ने नवविवाहिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम बड़खेरवा निवासिनी सीमा कुमारी का विवाह विगत 25 फरवरी को सुशील कुमार के साथ हुआ था। विवाह के बाद करीब माह बाद 16 अक्टूबर को विवाहिता के पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया था ।
जिसकी शिकायत विवाहिता ने हजरतगंज स्थित महिला थाने में की थी । जिसके बाद महिला थाने की पुलिस के समक्ष विवाहिता के ससुरालीजनों ने लिखित सुलह समझौता कर 24 अक्टूबर को अपने साथ ले आये। लेकिन ससुरालीजनों ने उसके साथ वैसा ही व्यवहार जारी रखा । विगत 9 नवम्बर को विवाहिता के पति सुशील कुमार ने उसे कमरे से निकाल जीने के रास्ते घसीटते हुए घर के बाहर रोड पर लाकर पिटाई करने लगा। साथ ही उसकी सास रामरती ने बाल पकड़ दीवाल से लड़ा दिया। इतने में ही विवाहिता के जेठ सुमेरचंद्र, विनोद, जेठानी सुमन व विनोद की पत्नी ने भी जमकर पिटाई करना शुरू कर दी।
विवाहिता का आरोप है कि उसके देवर सूरज ने उसे कमरे में बंद कर उक्त सभी ने उसका फोन तोड़ दिया। किसी तरह उसने अपनी बहन को जानकारी दी । बहन की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल विवाहिता को उसके मायके वालों को सौप दिया। रहीमाबाद पुलिस ने नविविवाहित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।नवविवाहिता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने मारपीटकर कमरे में बंद कर मोबाइल तोड़ दिया था। विवाहिता का आरोप है कि पूर्व प्रधान असद ने हल्का इंचार्ज को झूठी खबर दे आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है ।
टिप्पणियां