डीएम से मिले अखबारों के प्रतिनिधि, बगैर भेदभाव विज्ञापन जारी करने की मांग

अधिकारियों को गुमराह कर विज्ञापन प्राप्त कर रहे हैं अखबार

डीएम से मिले अखबारों के प्रतिनिधि, बगैर भेदभाव विज्ञापन जारी करने की मांग

बस्ती - ग्राम पंचायतों के टेण्डर एवं निविदा प्रकाशन को लेकर अखबारों के प्रति बरती जा रही उदासीनता को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अरूणेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीएम से मिलने पहुंचे पत्रकारों ने बगैर किसी भेदभाव के डीएवीपी से मान्यता प्राप्त अखबारों को टेण्डर व निविदा प्रकाशन हेतु जारी करने की मांग किया।
दरअसल बस्ती जनपद में बीडीओ और सचिव को पूर्व में एक पत्र जारी कर उन्हे गुमराह किया जा रहा है। इस सूची के आधार पर ग्राम पंचायतों का टेंडर, निविदा का प्रकाशन सिर्फ 12 समाचार पत्रों में किया जा रहा है। वर्तमान में अखबारों की संख्या बढ़ गई है। जनपद में क्षेत्रीय समाचार पत्र भी आते हैं। जिनके यहाँ पर जिले से मान्यता प्राप्त संवाददाता और गैर मान्यता प्राप्त संवाददाता हैं। उन्हें बीडीओ और सचिव द्वारा टेण्डर, निविदा देने में हीलाहवाली की जाती है या यूं कहें नहीं दी जाती है। पत्रकारों ने डीएम से मांग किया कि इस पुराने पत्र को खारिज करायें ताकि इस पुराने पत्र को दिखा कर बीडीओ या सचिव को गुमराह न किया जा सके और निष्पक्ष ढंग से इन 12 समाचार पत्रों के अलावा जनपद और क्षेत्रीय समाचार पत्रों को भी टेन्डर/ निविदा प्रकाशित करने को मिल सके। डीएम से मिलने वालों में अमर सोनी, दिनेश कुमार पाण्डेय, बृजेश शुक्ला, लवकुश यादव, सन्तोष श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, एसपी श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां