गोमतीनगर के रेल कोचिंग डिपो का संचालन दुरूस्त
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोमतीनगर स्थित कोचिंग डिपो/सिकलाइन में अक्षम यानों को अनुरक्षण के लिये गोमतीनगर डिपो द्वारा स्वयं फिट किया जा रहा है, जोकि पूर्व में कोचिंग डिपो/ऐशबाग में भेजे जाते थे। वर्तमान में कोचिंग डिपो/गोमतीनगर की होल्डिंग क्षमता 140 यानों की है।
कोचिंग डिपो गोमतीनगर ने न केवल अपने नियमित कार्यों को सुचारु रूप से संचालित किया, बल्कि विशेष परियोजनाओं और आपातकालीन आवश्यकताओं को भी प्रभावी ढंग से पूरा किया। कुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संचालित विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों के रेकों का अनुरक्षण कार्य भी इस डिपो में सफलतापूर्वक किया गया।
इसके अतिरिक्त भारत गौरव ट्रेन के सभी 15 यानों का शॉप शेड्यूल-1 अनुरक्षण कार्य भी कुशलतापूर्वक पूरा किया गया। डीआरएम गौरव अग्रवाल ने उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह टीम वर्क और समर्पण का परिणाम है जो रेल सेवा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को और सुदृढ़ करता है।
टिप्पणियां