नाली सफाई को नगर निगम ने तुड़वाये 20 चबूतरे

नाली सफाई को नगर निगम ने तुड़वाये 20 चबूतरे

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 के अंतर्गत आने वाले हुसैनाबाद ट्रस्ट रोड पर गुरुवार को भारी बारिश के बाद इलाके के दो मकानों से जलभराव की शिकायत नगर निगम को मिली।जोनल अधिकारी मनोज यादव ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल नाली की सफाई का निर्देश दिया।

सफाई अभियान के दौरान अधिकारी को क्षेत्र में बने करीब 20 से अधिक चबूतरों को तोड़वाना पड़ा। नालियों को पूरी तरह से ढक कर रखे थे और जल निकासी में मुख्य बाधा बन रहे थे। नगर निगम की टीम ने मैनुअल श्रमिकों की सहायता से इन अवैध चबूतरों को हटाया और नालियों की सफाई सुनिश्चित कराई।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र से जलभराव की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। नगर निगम की टीम ने पहले भी प्रयास किया था कि यहां सफाई की जाए, मगर स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा विरोध के चलते टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था। विरोध इतना तीव्र था कि सफाईकर्मी और अधिकारी मौके से बिना काम किए वापस आ गए थे। स्थानीय लोगों का तर्क था कि चबूतरे उनके व्यवसाय का हिस्सा हैं और उन्हें हटाने से नुकसान होगा। 

हालांकि गुरुवार को एक बार फिर जब तेज बारिश के चलते जलभराव की समस्या सामने आई और लोगों को आवागमन में दिक्कतें होने लगीं, तब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। जोनल अधिकारी मनोज यादव स्वयं नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना किसी विरोध को महत्व दिए 20 से अधिक मकानों व दुकानों के आगे बने चबूतरों को तुड़वाया। इसके बाद वहां की नालियों की गहराई से सफाई कराई गई, जिससे जल निकासी शुरू हो सकी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र