42 देशी मदिरा, 22 भांग व 5 मॉडल शॉप का हुआ व्यवस्थापन
लखनऊ। देशी मदिरा की 59 दुकानों, 04 कम्पोजिट शॉप्स, भांग की 64 दुकानों तथा 06 मॉडल शॉप्स के व्यवस्थापन के लिये तीसरे चरण की ई-लॉटरी नौ अप्रैल बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में एनआईसी राज्य स्तरीय इकाई एवं जिला स्तरीय इकाईयों के विशेषज्ञों के तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन में सम्पादित की गई। इसमें देशी मदिरा की 42 दुकानों, भांग की 22 दुकानों तथा 05 मॉडल शॉप्स का व्यवस्थापन हुआ।
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह के अनुसार इन दुकानों के व्यवस्थापन से लगभग 21.23 करोड़ की लाइसेंस फीस राज्य सरकार को प्राप्त होगी। देशी मदिरा की व्यवस्थित हुई दुकानों में लगभग 51.45 लाख बल्क लीटर कोटा व्यवस्थित हुआ। ई-लॉटरी के तीसरे चरण में कुल विज्ञापित दुकानों 133 पर कुल 690 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिससे राज्य सरकार को प्रोसेसिंग फीस के रूप में लगभग रूपया 4.11 करोड़ प्राप्त हुआ है।
ई-लॉटरी के तीसरे चरण के उपरांत बची हुई देशी मदिरा की 16 दुकानों, 04 कम्पोजिट शॉप्स, भांग की 32 दुकानों तथा 01 मॉडल शॉप का व्यवस्थापन ई-टेण्डर के माध्यम से संपन्न कराया जायेगा।
टिप्पणियां