सेन्ट मेरीस स्कूल में पोषण पखवाड़ा' का सफल आयोजन
मलिहाबाद, लखनऊ। चार दिवसीय पोषण पखवाड़े का आयोजन सेंट मेरीस स्कूल में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय में संतुलित आहार, पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
सेंट मेरीस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ0 सलमान व इरशाद ने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों को संतुलित आहार व पोषण का ध्यान रखना चाहिये। जिससे स्वस्थ मस्तिष्क रहता हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य संबंधी संदेशों वाले कार्यक्रमों से हुई तथा लोगों को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा विद्यालय प्रांगण में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन, योग सत्र तथा स्वस्थ आहार प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया गया। प्रबंधक सिस्टर ईशप्रिया ने बताया कि “पोषण पखवाड़ा जैसे आयोजन बच्चों में अच्छे स्वास्थ्य की नींव रखने का एक सशक्त माध्यम हैं। इससे न केवल छात्र बल्कि उनके परिवार भी लाभान्वित होते हैं।”
इस कार्यक्रम में अभिभावकों और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सहभागिता की। अंत में सभी को संतुलित आहार अपनाने की शपथ दिलाई गई। डॉ. इरशाद एवं डॉ. सलमान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक वचनों से 'पोषण पखवाड़ा, चर्चा में चार चाँद लगा दिये ।
टिप्पणियां