नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय में कार्यशाला का उद्घाटन 

नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय में कार्यशाला का उद्घाटन 

 


बदायूं।‌ सोमवार को नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित होने वाली कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आशीष कुमार सक्सेना, शोध निदेशक प्रोफेसर मनवीर सिंह, आईकयूएसी संयोजक डॉ विक्रांत उपाध्याय, कोर्स कोआर्डिनेटर प्रिंस विशाल दीक्षित, आशीष कुमार गुप्ता एवं रिसोर्स पर्सन डॉ संतोष कुमार सिंह द्बारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर  शोध निदेशक प्रोफेसर मनवीर सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए कार्यशाला में आफलाइन एवं आनलाइन रुप से जुड़े उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान आदि लगभग 200 प्रतिभागियों को अभिवादन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशीष कुमार सक्सेना ने कहा कि इस कार्यशाला के लिए महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा इस कार्यशाला के माध्यम से शोध की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। उद्घाटन सत्र में
आईकयूएसी संयोजक डॉ विक्रांत उपाध्याय , कोर्स कोआर्डिनेटर प्रिंस विशाल दीक्षित, डॉ आशीष कुमार गुप्ता आदि ने शोध कार्यशाला के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ जीवन कुमार सारस्वत ने किया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों में डॉ सत्यम मिश्र, डॉ मुन्ना कुमार वरुण, डॉ संदीप नायक , रामप्रसाद वर्मा, डॉ एमएम फरशोरी, डॉ निहारिका रस्तोगी डॉ कमल सिंह आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के उपरांत द्वितीय सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में कैप्टन डॉ संतोष कुमार सिंह ने शोध परिचय देते हुए शोध के सैद्धांतिकरण पर प्रकाश डालते हुए शोध की अवधारणा, शोध समस्या का चयन, परिकल्पनाओं का निर्माण, गुणात्मक एवं मात्रात्मक शोध के साथ साथ शोध के विभिन्न पहलुओं पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की तथा कार्यशाला में प्रतिभागियों द्बारा अन्त क्रिया भी की गई। कार्यशाला के प्रथम दिन के द्वितीय सत्र में रिसोर्स पर्सन डॉ आशीष कुमार गुप्ता द्बारा प्रतिभागियों को आगे के आने वाले सत्रों में होने वाली सहभागिता पूर्ण गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन के समापन पर रिसोर्स पर्सन को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और अन्त में शोध निदेशक ने कार्यशाला में जुड़े सभी का आभार व्यक्त किया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
हरी खाद से बढायें मिट्टी की उर्वरा शक्ति: डाॅ आशीष राय
Atiq brother in law appeal in HC गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव नेदी शुभकामनाएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला  कैंडल मार्च 
पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी