ममता ने सालबोनी में 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की रखी आधारशिला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पास्चिम मेदिनीपुर जिले के सलबोनी में 1600 मेगावाट क्षमता वाले अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखी। यह परियोजना राज्य के औद्योगिक और अधोसंरचना विकास को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। इस संयंत्र का निर्माण जेएसडब्ल्यू एनर्जी द्वारा किया जाएगा, जिसमें करीब ₹16 हजार करोड़ का निवेश होगा।
मुख्यमंत्री ममता ने कार्यक्रम के दौरान डिजिटल दीप जलाकर और आधारशिला पट्टिका का अनावरण कर परियोजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक परियोजना है। मैं जिंदल समूह और उनके सभी अधिकारियों को बधाई देती हूं।” यह पूर्वी भारत में जेएसडब्ल्यू ग्रुप की ऊर्जा क्षेत्र में पहली ग्रीनफील्ड परियोजना है। परियोजना के तहत दो इकाइयां स्थापित होंगी, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 800 मेगावाट होगी। पहली इकाई अगले 42 महीनों में और दूसरी इकाई 48 महीनों में चालू होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को "पर्यावरण अनुकूल पहल" बताया और कहा कि यह आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “इस परियोजना से 23 जिलों को लाभ मिलेगा और लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।” उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि जिंदल समूह को यह परियोजना एक पारदर्शी प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से सौंपी गई।
उन्होंने कहा कि बंगाल की निवेशक-अनुकूल नीति, मजबूत अधोसंरचना और सरकार की निरंतर सहयोगी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा छह आर्थिक गलियारों का निर्माण किया जा रहा है और एक नवनिर्मित सिनर्जी कमेटी ने अब तक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है ताकि व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान राज्य में दो और पावर यूनिट्स विकसित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और सरकार उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 1.87 लाख से बढ़कर 2.30 लाख हो चुकी है। उन्हाेंने कहा कि “हम अपनी अधोसंरचना को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं ताकि बढ़ती मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।” उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जैसे ही देउचा-पाचामी कोल ब्लॉक परियोजना पूरी होगी, बंगाल में बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी।
जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने इस अवसर पर सालबोनी को अपने समूह का "सपना" बताया। उन्होंने कहा कि “राज्य ने पिछले 10 वर्षों में जबरदस्त विकास किया है। सभी लोग पश्चिम बंगाल में हो रहे विकास से संतुष्ट हैं।” जिंदल ने कहा कि यह संयंत्र नवीनतम तकनीक पर आधारित होगा, प्रदूषणरहित होगा और राज्य की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा।
इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिंदल ने यह भी घोषणा की कि संयंत्र के समीप एक औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी, जिसकी आधारशिला भी इसी मौके पर रखी गई। उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाएं मिलकर हजारों लोगों को रोजगार देंगी।
टिप्पणियां