धूमधाम से निकली भगवान महावीर स्वामी की जयंती
फ़िरोज़ाबाद, सुहाग नगरी में जन्म कल्याणक समिति द्वारा भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गयीं
जनकल्याणक समिति द्वारा गुरुवार को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर जनकल्याणक समिति द्वारा भगवान महावीर की शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा का सदर विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। शोभायात्रा का शुभारम्भ राजा दाल मिल से नालबंद चौराहा, सदर बाजार, मोहल्ला गंज , बड़े डाकखाना कोटला रोड होते हुए, पीडी जैन इंटर कॉलेज नशिया मन्दिर पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो के नारों के बीच जगह -जगह स्वर्ण रथ पर विराजमान महावीर भगवान का आरती उतार कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में साथ चल रहे भक्तजनों का जैन समाज के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल, एवं शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर महापौर कामिनी राठौर के अलावा जैन समाज के गणमान्य लोगो का अपार जनसमूह उपस्थित रहा।
टिप्पणियां