सुरुचि-सौरभ की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप लीमा में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण

सुरुचि-सौरभ की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप लीमा में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली । लीमा (पेरू) में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत की सुरुचि इंदर सिंह और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइनल में चीनी जोड़ी को दी मात
स्वर्ण पदक मुकाबले में सुरुचि-सौरभ की जोड़ी ने चीन की कियानसुन याओ और काई हू की जोड़ी को 17-9 के अंतर से पराजित किया। दोनों भारतीय निशानेबाजों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य भेदा और खिताबी मुकाबला अपने नाम किया।

कांस्य पदक मुकाबले में मनु-रविंदर हारे
कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत की मनु भाकर और रविंदर सिंह की जोड़ी को चीनी निशानेबाजों चियानके मा और यीफान झांग के हाथों 6-16 से हार का सामना करना पड़ा।

सुरुचि का दूसरा स्वर्ण, सौरभ को भी व्यक्तिगत कांस्य
मंगलवार को 18 वर्षीय सुरुचि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस स्पर्धा में उन्होंने अपनी सीनियर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

वहीं पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन का प्रमाण दिया। सौरभ के लिए यह वर्ष 2022 के बाद किसी आईएसएसएफ विश्व कप में पहला व्यक्तिगत पदक है।

चयन चरण में भी दमदार प्रदर्शन
सुरुचि और सौरभ की जोड़ी ने 580 अंकों के साथ स्वर्ण पदक मुकाबले में स्थान सुनिश्चित किया। इस दौरान सुरुचि ने सौरभ से दो अंक अधिक प्राप्त किए। चयन चरण में चीनी जोड़ी याओ कियानसुन और हू काई 585 अंकों के साथ शीर्ष पर रही थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व सभासद प्रत्याशी की पत्नी ने खुद को मारी गोली, मौत पूर्व सभासद प्रत्याशी की पत्नी ने खुद को मारी गोली, मौत
पति से विवाद के बाद अपने कमरे में जाकर मार ली गोली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...
महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
सही फाइलों को रोका और गलत फाइलों को किया पास..28 एआरटीओ को नोटिस जारी!
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 55वें विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर अर्थडे का आयोजन
मुसलमानों को वक्फ कानून से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नही है: डा० इंद्रेश कुमार
जेईई परीक्षा में जालौन के दो मेधावी छात्रों ने किया शहर का नाम रोशन
जालौन में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत