विनेश फोगाट को मिलेंगे ₹4 करोड़, हरियाणा सरकार ने दिए थे तीन विकल्प
By Tarunmitra
On
हरियाणा (Haryana) की राज्य सरकार ने पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट (30) को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर इन'आम देने की पेशकश की है, जिसमें उन्हें कई विकल्प दिए गए हैं. विनेश ने कैश प्राइज़ लेने का विकल्प चुना है. विनेश को 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले ज्यादा वजन होने की वजह से 2024 पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
तीन बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले साल कांग्रेस के टिकट पर जींद जिले के जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और विधायक बनकर विधानसभा पहुंचीं.
तीन विकल्प में क्या-क्या शामिल था?
हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति के तहत फोगाट को तीन विकल्प दिए थे. एजेंसी के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विनेश ने 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार चुना है. उन्होंने मंगलवार को राज्य खेल विभाग को अपने फैसले की जानकारी देने के लिए एक पत्र सौंपा.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले महीने ऐलान किया था कि हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य की खेल नीति के तहत फोगट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है.
राज्य की खेल नीति तीन तरह के लाभ देती है
4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप 'ए' के तहत एक उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का प्लॉट. सरकार ने हाल ही में उनसे उस लाभ के बारे में प्राथमिकता मांगी थी कि वो किसका लाभ उठाना चाहेंगी.यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में खानौरी बॉर्डर पहुंचीं कांग्रेस नेता विनेश फोगाट, केंद्र सरकार पर बोला हमलाविनेश ने विधानसभा में सरकार से पूछा था सवालमार्च में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान, फोगट ने सीएम सैनी को पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पदक विजेता की तरह उनका सम्मान करने के उनके वादे की याद दिलाई थी.
विनेश फोगाट ने विधानसभा में कहा, "मुख्यमंत्री ने कहा था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे ओलंपिक रजत पदक विजेता के तौर पर पुरस्कार मिलेगा. यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. यह पैसे की बात नहीं है, यह सम्मान की बात है. पूरे राज्य से कई लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे नकद पुरस्कार मिलना चाहिए."सैनी ने कहा कि प्रक्रियागत फैसले की वजह से विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्हें 'हरियाणा का गौरव' बताते हुए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह विनेश के सम्मान को कम नहीं होने देंगे.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 00:10:22
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
टिप्पणियां