बंद फैक्ट्री में घुसे दाे जंगली हाथी, मचा हड़कंप
रांची । रांची के रातू थाना क्षेत्र में एनएच-75 के सामने स्थित बंद पड़ी बिस्कोमान कोल्ड स्टोरेज में दो जंगली हाथी घुसने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को जंगल से भटके ये दोनों हाथी फैक्ट्री के अंदर घूमते देखे गए। सूचना मिलते ही रातू थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण हाथियों को देखने के लिए इकट्ठा हो गए, लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बूझाकर वहां से हटाया। पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि हाथी किसी भी समय अगर बाहर निकलते हैं, तो भगदड़ की स्थिति खड़ी हो सकती है।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बंद फैक्ट्री में हाथियों के खाने के लिए बहुत सारा खाना है। इसलिए वह बाहर नहीं निकल रहे हैं। फिलहाल हाथियों को बाहर निकालने के लिए वन विभाग सही मौके की ताक में है। अगर वह दिन के समय बाहर निकलते हैं तो शहर में भगदड़ की स्थिति हो सकती है। फिलहाल हाथियों के मूवमेंट पर वन विभाग दूर से ही नजर रखे हुए हैं।
रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि दो हाथी बंद पड़ी फैक्ट्री में देर रात प्रवेश कर गए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद सुबह से ही दोनों हाथियों पर दूर से निगरानी रखी जा रही है। सभी ग्रामीणों को मौके से हटा दिया गया है। फिलहाल हाथियों को वहां से भागने के लिए किसी भी तरह का अभियान नहीं चलाया जाएगा। देर रात जब सड़क खाली रहेगी तब दोनों हाथियों को सुरक्षित बंद पड़ी फैक्ट्री से बाहर निकलने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम ने प्लान बी भी तैयार करके रखा है। यदि दिन के समय ही हाथी फैक्ट्री से बाहर निकल जाते हैं तो उसी समय सड़क को तुरंत खाली करवा कर उन्हें रास्ता दिया जाएगा।
टिप्पणियां