पर्यटकों पर हमले के विरोध में कैंडल मार्च
पीजीआई,लखनऊ। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में वीरगति को प्राप्त भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु गुरुवार शाम 7 बजे साउथ सिटी वीमेन्स एसोसिएशन द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस शोक मार्च में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया। मार्च अंबेडकर यूनिवर्सिटी रोड से आरंभ होकर डी ब्लॉक होते हुए डी ब्लॉक पार्क में समाप्त हुआ। प्रतिभागियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध नारे लगाकर अपने रोष और दुख को प्रकट किया।
पार्क में पहुंचकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन की अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा, “अब समय आ गया है कि भारत सरकार ऐसे बर्बर कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। हम सभी देशवासी सरकार के हर निर्णय के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने सुरक्षा चूक पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब वहाँ दो हजार से अधिक पर्यटक मौजूद थे, तब सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी। कैंडल मार्च में नीना अवनीश, मीता पाल, नीलू नारायण, मधुलिका चंदेल, संध्या चौधरी, अल्पना, सीमा, कमला सिंह, नेहा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां