धमाके के साथ फटे सिलेंडर,18 झोपड़ियां जलीं
लखनऊ। सआदतगंज में गुरुवार दोपहर तीन बजे एलडीए कालोनी भवानी गंज स्थित झोपड़ियों में आग लग गई। झोपड़ी में रखे सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। तीन प्लाट में बनी करीब 18 झोपड़ियां जल गईं। इन झोपड़ी में करीब दर्जन भर दिहाड़ी मजदूर परिवार के साथ रहते थे। आग के बाद लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग गए।
दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। चपेट में पास के दो मकान भी आ गए। सिलेंडर फटने से हुए धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस के मुताबिक, यहां पर राजेश, रानी और चंदिका के प्लाट में छत्तीसगढ़, बिलासपुर के दिहाड़ी मजदूर रहते थे।
ज्यादातर झोपड़ी खाली होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। आग से झोपड़ी में रखे छोटे-बड़े सिलेंडर फटने से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक धमाकों की गूंज से घर की दीवारें हिल गईं। बाहर आकर देखा तो झोपड़ी जल रही थीं।
टिप्पणियां