रामगढ़ एसपी ने ट्रैफिक जवानों को कूल रखने के लिए निकाला अनोखा तरीका
ट्रैफिक जवानों को कराया टोपी, छाता, गमछा और गॉगल्स उपलब्ध
गर्मी में झल्लाएंगे नागरिक, लेकिन ट्रैफिक जवान ना खोए संयम : एसपी
रामगढ़। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली है। लेकिन ऐसे माहौल में भी पुलिस सड़क पर मुस्तैदी से डटी है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गर्मी के इस मौसम में ट्रैफिक जवानों को कूल रखने के लिए बड़ा अनोखा तरीका निकाला है। उन्होंने ट्रैफिक जवानों को टोपी, छाता, गमछा और गॉगल्स उपलब्ध कराया, ताकि वे भरी दुपहरी में भी कूल रहे और संयम ना खोए।
गुरुवार को कोर्ट मोड़ के पास एसपी अजय कुमार खुद पहुंचे और ट्रैफिक जवानों से मिले। उन्होंने कहा कि जिस तरह मौसम का पारा चढ़ रहा है, धूप में आम नागरिकों में भी झल्लाहट हो सकती है। क्योंकि पुलिस हेलमेट और वाहनों के जांच के नाम पर उन्हें रोकेगी। नागरिक चिल्ला सकते हैं और हंगामा भी मचा सकते हैं। लेकिन किसी भी जवान को नागरिकों के साथ बदसलूकी नहीं करनी है। जवान तभी संयमित रह पाएंगे, जब वह इस गर्मी में खुद को बचा पाएंगे।
एसपी अजय कुमार ने ट्रैफिक जवानों को बताया कि आप संयम में रहकर कार्रवाई करें। अगर इस दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपके साथ बदसलूकी की जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होगी।
सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित को अविलम्ब प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाये, आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें, बूढ़े, बुजुर्ग, बच्चों एवं असहाय व्यक्ति जिनको किसी भी प्रकार की समस्या हो उनकी हर संभव सहयोग करने का प्रयास करें।
एसपी ने रामगढ़ की जनता से अपील कर कहा है कि वह हेलमेट और दस्तावेजों के साथ ही गाड़ी निकालें। वाहन चलाते समय हेलमेट, ड्राईविंग लाईसेंस, ऑनर बुक, सीट बेल्ट आदि यातायात नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करें । अभिभावक अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमती ना दें । सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर युवाओं में बाईक से स्टंट करने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है, जो सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है।
टिप्पणियां