अलीगढ़ के इगलास में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 

अलीगढ़ के इगलास में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 

इगलास । डीएम की अध्यक्षता वाला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें 80 शिकायतें आईं और निस्तारण बस आठ का हुआ। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की थीं।

संपूर्ण समाधान दिवस 19अप्रैल सुबह इगलास तहसील के सभागार में हुआ। इसमें सांसद अनूप प्रधान ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस समय खेत खाली हैं। नाली, चकरोड, सार्वजनिक उपयोग की भूमि खाली करा लें। फसल की बुवाई हो जाने पर दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि धारा 34 के मामलों में 35 से 45 दिनों के अंदर नामांतरण हो जाना चाहिए।

सांसद ने कहा कि तहसील में 46 वाद तीन से पांच वर्ष से लंबित चल रहे हैं। इनको निपटाया जाए। धारा 24 के तहत मेड़ बंदी तीन माह में हो जाना चाहिए। तहसील में 10 मामले एक वर्ष से लंबित हैं, इनको भी हल किया जाए। कुरा बंटवारे के लिए छह माह का समय निर्धारित है, इसमें 11 प्रकरण लंबित हैं। इनको भी हल कराएं। उनके साथ विधायक राजकुमार सहयोगी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर 80 शिकायतें दर्ज हुईं, इनमें से केवल आठ का निस्तारण हुआ। सर्वाधिक 53 शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं।

डीएम संजीव रंजन ने कहा कि पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम शिकायतों का निराकरण कराएं। पैमाइश व बंटवारे के मामलों में निर्णय हुआ है तो उसका अनुपालन समयबद्धता के साथ किया जाए। लेखपाल एक अप्रैल से पूर्व के पैमाइश एवं निर्विवाद विरासत के सभी प्रकरणों को 15 मई तक निस्तारित करें। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि अधिकारी गंभीरता से शिकायतों का समाधान करें। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सीएमओ डाॅ. नीरज त्यागी, डीडीओ आलोक आर्य, एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी, नायब तहसीलदार तान्या शर्मा, संदीप कुमार आदि थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां