संपूर्ण समाधान दिवस में नवागत जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

 गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

संपूर्ण समाधान दिवस में नवागत जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

गौरीगंज । जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जनपद की चारों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील गौरीगंज में यह कार्यक्रम नवागत जिलाधिकारी  संजय चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने जनसामान्य की शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निष्पक्ष, समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनदेखी स्वीकार्य नहीं होगी। शिकायतकर्ता आमजन को त्वरित राहत मिले, यही संपूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ करें।

इस अवसर पर पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संजीदगी से सुना और मौके पर मौजूद थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

आज के समाधान दिवस में गौरीगंज तहसील में 20, तिलोई में 25, अमेठी में 21 तथा मुसाफिरखाना तहसील में 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें तिलोई में 2, अमेठी में 2 और मुसाफिरखाना में 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं को सुनें तथा प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपजिलाधिकारी  प्रीति तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, तहसीलदार गौरीगंज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां