पानीपत पुलिस ने पकड़े दाे झपटमार, चोरी के सात मोबाइल बरामद
पानीपत। पानीपत पुलिस ने दाे झपटमाराें काे गिरफ्तार करके सात माेबाइल फाेन बरामद किए हैं। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार की शाम गश्त के दौरान सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर मोबाइल फोन बेचने के लिए सेक्टर 25 दशहरा ग्राउंड में घूम रहे हैं। मोबाइल चोरी के होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान कृष्ण पुत्र सुरेंद्र निवासी मतरौली व साहिल पुत्र जगबीर निवासी रायमाल के रूप में बताई। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपियों को महंगे मोबाइल फोन चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए दोनों आरोपी मिलकर सुबह सैर पर निकले लोगों से मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से झपटमारी के सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
टिप्पणियां