पीएनबी के नए मंडल प्रमुख ने किया कार्यभार ग्रहण

बैंक कारोबार में प्रगति लाने पर रहेगा ध्यान - राजकुमार 

पीएनबी के नए मंडल प्रमुख ने किया कार्यभार ग्रहण

झाँसी। पंजाब नेशनल बैंक के नए मंडल प्रमुख राजकुमार ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। राजकुमार ने पीएनबी की अपनी यात्रा "प्रबंधन प्रशिक्षु" के रूप में सन 2000 में की थी। वे लगभग 25 वर्षों के कार्यकाल में देश में स्थित विभिन्न कार्यालयों सहित, लन्दन कार्यालय में भी लगभग 5 वर्षों तक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारा प्रमुख उद्देश्य बैंक के कारोबार में प्रगति लाना है और इस कारोबार में झांसी मंडल का उल्लेख आकंड़ों के आधार पर सम्मानजनक स्थिति में होना चाहिए। उन्होने बैंक द्वारा अपने स्थापना दिवस पर अपने ग्राहकों को उत्पादों के माध्यम से दी जाने वाली सौगातों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख धीरेन्द्र कुमार शशि और रैम प्रभारी मनीष राय, सहायक महाप्रबंधक और सभी मुख्य प्रबंधकगण तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां