सभी पात्र परिवारों को मिलेगा पीएम आवास : डिप्टी सीएम अरुण साव

 सभी पात्र परिवारों को मिलेगा पीएम आवास : डिप्टी सीएम अरुण साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के नारायणपुर में पीएम आवास के लाभार्थी को कराया गृह प्रवेश
लोरमी/रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शन‍िवार को लोरमी विधानसभा के ग्राम बैगाकापा में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया और नगर पालिका लोरमी में सरस्वती शिशु मंदिर और तहसील कार्यालय में वॉटर कूलर संप्रेम भेंट किया। इसके बाद नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास का सर्वेक्षण किया और पीएम आवास के लाभार्थी को गृह प्रवेश कराया। वहीं सुकली गांव में जल जीवन मिशन के तहत बने पानी टंकी का निरीक्षण कर ग्रामीणों एवं अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगाकापा, लोरमी में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर साव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, स्मार्ट क्लास से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और उनमें सीखने की क्षमता विकसित होगी। वे विषयों को अधिक अच्छे से समझ सकेंगे। यह बच्चों की शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य करेगी। आज आधुनिक के युग में शिक्षा को तकनीक से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक के 28 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। बता दें कि, एचडीएफसी आरोह के सहयोग से स्मार्ट क्लास बनाया गया है।

साव ने ग्राम सुकली सरपंच को नाली सफाई पर विशेष ध्यान की बात कही। ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल सप्लाई को लेकर संतुष्ट जताया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि गांव में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। बता दें कि, गांव में दो पानी टंकी है। एक पुरानी और दूसरी नई है। श्री साव ने स्वयं नल से पानी निकाला कर देखा। साथ ही सुकली में निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया और ठेकेदार को समय पर निर्माण व गुणवत्ता पर किसी प्रकार से समझौता नहीं करने की हिदायत दी। उप मुख्यमंत्री साव ने सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय, लोरमी में विद्यार्थियों एवं आचार्यों को ठंडे पानी के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने एक वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया। यह वाटर कूलर विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। साथ ही लोरमी के सरस्वती शिशु मंदिर और तहसील कार्यालय में वॉटर कूलर संप्रेम भेंट किया।

लोरमी के नारायणपुर में मोर दुआर-साय सरकार महाभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के तहत अधिकारियों के साथ सर्वेक्षण किया। अनिल साहू के घर पहुंचकर उनसे और उनके परिवार से सुखद संवाद किया। उन्हें बताया कि, सरकार छूटे हुए आवासहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर रही है। सर्वेक्षण के बाद आपको भी प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। वहीं नारायणपुर में ही पीएम आवास के लाभार्थी रामकुमार साहू को नव निर्मित आवास में गृह प्रवेश कराया। इस दौरान पक्का आवास मिलने की खुशी लाभार्थी परिवार जनों के चेहरे पर साफ तौर पर दिखी। उन्होंने नए मकान के लिए प्रधानमंत्री मोदी और विष्णुदेव साय सरकार का आभार जताया।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां