डीएम ने किया निर्माणाधीन विधि प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश

डीएम ने किया निर्माणाधीन विधि प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश

बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बनकटी एवं विकास खण्ड सदर बस्ती के चिलवनिया में निर्माणाधीन विधि प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बनकटी के कक्षाओं, रसोई एवं शयन स्थल सहित पूरे परिसर तथा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। विद्यालय के समस्त अध्यापिका व कर्मचारीगण उपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में सीसी टीवी कैमरे लगे है। कक्षा-8, 7 व 6 की छात्राओं से गणित व अंग्रेजी के प्रश्न पूछे गये। छात्राओं द्वारा गणित विषय के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया एवं अंग्रेजी के प्रश्न का उत्तर संतोषजनक नहीं था। शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से संवाद किया गया। मध्यान्ह भोजन में दाल, चावल, सब्जी, रोटी बनी थी। दाल को चख कर देखा गया, गुणवत्ता अच्छी थी। शयनकक्ष, शौचालय की सफाई व्यवस्था सामान्य पायी गयी।
उन्होंने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि छात्रों की शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जाय। विद्यालय में शयन कक्ष आदि के मरम्मत हेतु आर०ई०डी० विभाग को धन आवंटित है। अधिशासी अभियन्ता आर०ई०डी०, बस्ती के दूरभाष पर वार्ता करने पर बताया गया कि मरम्मत कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।
विद्यालय परिसर में 100 छात्राओं के छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण है। छात्रावास का निर्माण उ०प्र० राज्य निर्माण सहकारी संघ लि०, बस्ती द्वारा कराया गया है। अच्छा बना हुआ है। छात्रावास के सामने कम्प्यूटर लैब का निर्माण किया जा रहा है जो प्रगति पर है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवायें।
विकास खण्ड सदर बस्ती के चिलवनिया में निर्माणाधीन विधि प्रयोगशाला के निरीक्षण उन्होंने पाया कि उक्त प्रयोगशाला का निर्माण कार्य दिनाँक 21 अगस्त 2023 से प्रारम्भ है एवं दिनाँक 20 फरवरी 2025 तक पूर्ण किया जाना था। निरीक्षण के समय कार्य स्थल पूरा खाली पाया गया। एक भी व्यक्ति कार्य स्थल पर कार्य करते नहीं पाये गये। कार्यदायी संस्था से कोई व्यक्ति नहीं था और न ही ठेकेदार का ही कोई व्यक्ति मिला। इस स्थिति पर उन्होंने कार्यदायी संस्था से स्पष्टीकरण माँगा है। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड (भवन) लो०नि०वि०, बस्ती द्वारा करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बंगाल के दो पर्यटकों के शव कोलकाता पहुंचते ही पसरा मातम बंगाल के दो पर्यटकों के शव कोलकाता पहुंचते ही पसरा मातम
कोलकाता  । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए बंगाल के तीन पर्यटकों में से...
#हरदोई-पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद
आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
नई एमएलसी फ्रेंचाइजी के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की रणनीतिक साझेदारी की घोषणा
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित
मिर्जापुर में मेडिकल पास कराने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार
विश्व बैंक ने किया आगाह पाकिस्तान में गरीबी बढ़ेगी