डीएम ने आईजीआरएस प्रकरणों की रैंकिंग में गिरावट पर जताई नाराजगी,दिए सख्त निर्देश
बस्ती - मंगलवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई.जी.आर.एस. की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस सम्बन्धी मामलों के निस्तारण की अद्यतन स्थित की अधिकारियों से फीडबैक लिया। आईजीआरएस प्रकरणों की रैंकिंग में गिरावट पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित आईजीआरएस के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से ले और यथा संभव उनके निस्तारण का प्रयास करें। अधिकारी सभी शिकायतकर्ताओं से संपर्क स्थापित करते हुए उनसे फोन पर बातचीत करें। जहाँ पर मौके पर जाना जरूरी है वहाँ पर मौके पर जाकर शिकायत का समाधान कराए। जब अधिकारी स्थल पर जाए तो शिकायतकर्ता को अवश्य सूचित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि सभी जन-शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय किया जाए।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से रैंकिंग मॉड्यूल में हुए बदलाव को भलीभांति समझने और शिकायत निस्तारण की कार्यवाही को त्वरित गति से करने के निर्देश प्रदान किये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में कोई प्रकरण डिफॉल्टर की श्रेणी में नहीं आना चाहिए अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। पोर्टल पर फीडिंग का कार्य स्वयं अपनी देख-रेख में सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। उन्होने कर-करेत्तर से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी। निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होने विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सीएमआईएस पोर्टल पर आकड़ो को अद्यतन रखा जाय, जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित ना हो। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जो परियोजनाए निर्माणाधीन है उन्हें शीध्रातिशीघ्र पूर्ण कराते हुए संबंधित विभाग को हैण्डओवर किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, डीडीओ अजय कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, मनोज प्रकाश, शत्रुध्न पाठक, आशुतोश तिवारी, एआरटीओ पंकज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राज मंगल चौधरी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां