भूतनाथ पार्किंग में बिजली चोरी कर चार्ज किये जा रहे थे ई-रिक्शे
नगर आयुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
- बीस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला
लखनऊ। नगर निगम जोन सात के इंदिरा नगर में मौजूद भूतनाथ पार्किंग में तीन ई रिक्शा बिजली चोरी कर चार्जिंग करते पकड़े गए हैं। इसकी जानकारी तब हुई जब जोन सात के जोनल अधिकारी आकाश सिंह ने भूतनाथ भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में 3 ई-रिक्शा चार्जिंग करते हुए पाए गए और अवैध रूप से ठेले भी खड़े मिले। इन्हें तुरंत थाना गाजीपुर में भेज दिया। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत सफाई व्यवस्था की भी जांच की गई, और गंदगी करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेश पर जोन सात के जोनल अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की । सहारा ट्रेड शॉपिंग सेंटर के पास अवैध रूप से खड़ी 4 पहिया वाहन (कार) को क्रेन के द्वारा उठाया गया। इसके बाद भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से पुलिस चौकी होते हुए भूतनाथ पार्किंग तक के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को की गई। अभियान के दौरान 5 लोहे के काउंटर, 4 ठेलिया, 3 गुमटी हटाई। साथ ही 1 ठेला, 2 लोहे के काउंटर और 6 मेजों को जब्त किया गया। इसके अलावा, स्थाई दुकानों के बाहर रखे गए सामान को भी हटवाया गया।
जोनल अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई काफी सख्ती से की गई, ताकि शहर में अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर कड़ी नजर रखी जा सके। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर बीस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा, सभी व्यापारियों और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए।
जोनल अधिकारी महोदय ने इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे और अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी आकाश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजेता द्विवेदी, लिपिक मो. अयूब, जेई द्विव्या उपाध्याय, गाजीपुर थाने का पुलिस बल मौजूद रहे।
टिप्पणियां