हनुमान जन्मोत्सव पर झूम उठी राजधानी, जमकर बंटा प्रसाद

हनुमान जन्मोत्सव पर झूम उठी राजधानी, जमकर बंटा प्रसाद

लखनऊ। शनिवार हनुमान जन्मोत्सव  धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह प्रसाद और मिठाई वितरण हुआ। हनुमान भक्तों ने इस दौरान जगह-जगह सुंदरकांड भी करवाया। शहर के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। 

हसनगंज थाना क्षेत्र में हनुमान सेतु पर मौजूद मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज का दिन बेहद खास है। भक्त इसे हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मना रहे हैं। आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है और जो भी मनोकामना मांगी जाती है पूरी होती है। भक्तों के लिए हनुमान संकट मोचक हैं। पंडित अभिषेक ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त हैं। वह वर्तमान में भी सशरीर धरती पर मौजूद हैं। यदि सच्चे प्रेम भाव से उनका स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है। 

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर न केवल घरों में बल्कि देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से वीर बजरंगी की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। शहर में अमीनाबाद, चौक, राजाजीपुरम, गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज जैसे इलाकों में भी कई प्राचीन हनुमान मंदिर हैं। इन मंदिरों में हनुमान चालीसा, सिंदूर लेपन और आरती के आयोजन बड़े धूमधाम से हो रहे हैं।शहर सभी मंदिरों में भक्तों का हनुमान दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां