पहलगाम हत्याकांड: धीरेंद्र प्रताप ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, कहा 'नफरत की राजनीति ने ली निर्दोषों की जान'
गाजियाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड पर देश की सियासत गरमा गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इस नृशंस घटना के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने तीखा प्रहार करते हुए कहा यह घटना केवल एक आतंकी हमला नहीं बल्कि केंद्र की असफल और विभाजनकारी राजनीति का परिणाम है। भाजपा देश को हिन्दू-मुसलमान में बाँट रही है, और इसी नफरत की राजनीति ने पहलगाम जैसी त्रासदी को जन्म दिया।”
उन्होंने इस निर्मम हत्याकांड को मानवता पर हमला बताते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। “निर्दोषों की हत्या केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, यह नैतिक पतन की पराकाष्ठा है।”
कांग्रेस नेता ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी, “देश अब और लाशें नहीं देख सकता। सरकार को अब जवाबदेह बनाना ही होगा।”
इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष एकजुट होकर सरकार पर हमलावर हो रहा है, वहीं सत्ताधारी दल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टिप्पणियां