सिल्वर सिटी में बिजली,पानी के लिए तरसे लोग
27 घंटे से बिजली गुल
लखनऊ। काकोरी रोड स्थित एफसीआई सिल्वर सिटी में पिछले 27 घंटे से बिजली पूरी तरह ठप पड़ी है। 26 अप्रैल की सुबह 8 बजे से लेकर 27 अप्रैल की दोपहर तक न तो बिजली आई है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस बिजली कटौती ने उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे बड़ी समस्या पानी की हो रही है क्योंकि बिजली न होने के कारण टंकी से पानी की सप्लाई भी बंद है। गर्मी के इस मौसम में लोग परेशान हैं और छोटे बच्चे और बुजुर्ग खासे प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन या बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए। इससे नाराज़ लोग सड़क पर उतर आए हैं। विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।
टिप्पणियां