इमरजेंसी ट्रामा सुविधाओं को मजबूत करेगा ‘कोमेट-25’

केजीएमयू और लोहिया में आयोजित होगी इमरजेंसी ट्रामा केयर वर्कशॉप

इमरजेंसी ट्रामा सुविधाओं को मजबूत करेगा ‘कोमेट-25’

  • 500 डॉक्टर्स करेंगे प्रतिभाग, आपातकालीन चिकित्सा सेवा पर होगी चर्चा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,जिसका नाम है 'कोमेट-2025' है। यह सम्मेलन आपातकालीन चिकित्सा,ट्रॉमा और आपदा प्रतिक्रिया के मुद्दों पर केंद्रित होगा। कॉन्क्लेव ऑफ मेडिकल इमरजेंसी एंड ट्रामा (सीओएमईटी-25) के संचालक डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन 11 अप्रैल से शुरू होगा और तीन दिन तक चलेगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करना और विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है। सम्मेलन में 500 से अधिक विशेषज्ञ, शासकीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भाग लेंगे।

इस सम्मेलन का मुख्य विषय 'गोल्डन आवर' रखा गया है, जो चिकित्सा आपातकालीन स्थितियों में वह महत्वपूर्ण समय है, जब त्वरित इलाज से जीवन बचाया जा सकता है। जैसे कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति, दिल का दौरा या स्ट्रोक के मरीजों को यदि समय रहते इलाज मिल जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है। 'गोल्डन आवर' के दौरान दी गई चिकित्सा मदद से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं,और यह समय सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।

 सम्मेलन के पहले दिन 11 अप्रैल को केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया में विशेषज्ञों द्वारा डॉक्टर्स को गोल्डन आवर के दौरान क्या करना है, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा 12 और 13 अप्रैल को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विशेषज्ञ डॉक्टर्स गोल्डन आवर पर चर्चा करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

गोल्डन आवर के महत्व पर प्रकाश डालेंगे विशेषज्ञ
डॉ. लोकेंद्र ने बताया कि योगी सरकार की विभिन्न पहलों से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो रहा है और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। सम्मेलन के जरिए प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा। 

साथ ही सम्मेलन में हिस्से लेने वाले डॉक्टर्स को 'गोल्डन आवर' के महत्व के बारे में बताया जाएगा ताकि समय रहते उपचार मिल सके और हर साल होने वाली हजारों मौतों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सम्मेलन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद है कि इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां