थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पूर्व सीएमओ से ठगी करने वाले बैंक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

 थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पूर्व सीएमओ से ठगी करने वाले बैंक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जनपद के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पूर्व सीएमओ के साथ फ्रॉड कर 3 लाख 65 हजार रुपयों की ठगी करने वाले कोटक महिन्द्रा व एक्सिस बैंक के पूर्व कर्मचारी को  गिरफ्तार किया है जिसके पास से 3 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद किये
दिनाँक 8 अक्टूबर को थाना साइबर क्राइम पर कुँवर सिंह पुत्र  चुन्नी लाल निवासी देवखेड़ा थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद द्वारा दिये गये , प्रार्थना पत्र पर धारा 318 (4) बीएनएस व 66 डी  आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजिकृत हुआ था। जिसमे उनके द्वारा खुद के साथ 3,65000 रु की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गयी थी।
घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में जाँच के दौरान थाना साइबर क्राइम पर पंजिकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त कुलदीप पुत्र स्व0 सूरजपाल निवासी सत्यनगर टापा कलाँ  थाना उत्तर को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूँछ तांछ करने पर उसने बताया, कि वह पहले एक्सिस बैंक में कर्मचारी था, वहां पर वह लोगो की पॉलिसी कराया करता था।  वर्तमान समय मे कोटक महिन्द्रा बैंक की फिरोजाबाद शाखा पर कार्यरत होना बताया। उसने बताया एक दिन मेरी मुलाकात कुँवर पाल सिंह पुत्र चुन्नीलाल निवासी देवखेड़ा से टूण्डला शाखा में हुई जो पैरालाइसिस से पीड़ित थे। और चलने फिरने में असमर्थ थे। तब उन्होंने बताया कि मुझे अपनी पॉलिसी के बारे में जानकारी करनी है। तो मैने उनसे कहा कि में इसी बैंक का कर्मचारी हूँ।  आप अपनी पॉलिसी की डिटेल दे, मै आपकी पॉलिसी के बारे में देखकर बताता हूँ।
इसके बाद कुँवर पाल ने 02-02 लाख रु की पॉलिसी करायी , इसके कुछ दिनों बाद अभियुक्त द्वारा कुँवर पाल को बताया कि इसमें ग्रेच्युटी कम मिलेगी। इस लिये आप ये पॉलिसी बन्द करा लो , इसके बाद उनका फोन लेकर उनकी पॉलिसी बन्द कर रुपये उनके खाते में वापिस मंगा लिये।  तथा उनके फोन में नेट बैंकिंग चालू कर रुपये अपने मिलने वालों के भिन्न भिन्न खातों में ट्रांसफर कर निकाल लिये।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में पॉलिसी कराकर पैसे वापिस कराने के नाम पर ठगी करता था। और खुद को बैंक का सीनियर ऑफिसर बताकर लोगो से मिलता था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कुलदीप पुत्र स्वर्गीय सूरजपाल निवासी सत्य नगर टापा कलाँ थाना उत्तर बताया है। जिसके पास से 3 लाख 40 हजार रुपये बरामद किये है।

Tags: firozabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तिलक समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, पूर्व पार्षद प्रत्याशी को लगी गोली तिलक समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, पूर्व पार्षद प्रत्याशी को लगी गोली
लखनऊ। बिजनौर में शुक्रवार रात तिलक समारोह में एक युवक ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मामले में लड़की...
यूपी समेत 19 राज्य भीषण लू, बिहार, पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी
 सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या भारतीय लोगों का खून बहेगा:बिलावल
 सिंधु नदी के पानी को कैसे डायवर्ट किया जाएगा?
पाकिस्तान आतंकियों को पनाह ट्रेनिंग  फिर दहशत फैलाता :ख्वाजा आसिफ
 आज का राशिफल 26 अप्रैल 2025: इन राशियों को कारोबार में लाभ, नौकरी में प्रमोशन
बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन