हाई कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं ईट भट्ठा संचालक

प्राथमिक विद्यालय के बगल में गोल्ड मार्का ईट भट्ठा को बंद करने की मांग

हाई कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं ईट भट्ठा संचालक

  • किसान यूनियन राजू गुट ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखा

लखनऊ। हाई कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद राजधानी के नगर निगम की सीमा और आसपास के जनपदों  में ईट्ट भट्ठा का संचालन बेधड़क से चालू है इन भट्ठा से निकलने वाले जहरीला धुआं तथा प्रदूषण की वजह से बच्चों बुजुर्गों महिलाओं को अस्थमा की बीमारी दमा की बीमारी कैंसर और सांस लेने की बीमारी से जूझना पड़ रहा है बख्शी तालाब के  गुडंबा क्षेत्र में कम से कम एक दर्जन इट भट्टे  नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे हैं बक्शी का तालाब के  गुडंबा क्षेत्र के रजौली ग्राम में चलने वाले गोल्ड मार्का ईट  भट्टे का संचालन से बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही बीमारियों को देखते हुए किसान यूनियन राजू गुट के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, प्रदूषण विभाग,खनन विभाग , बाल श्रम विभाग मैं शिकायत पत्र भेज कर गोल्ड मार्का ईट भाटा को बंद करने की मांग की है । 

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने ईट्ट भत्तों से लोगों को हो रहे नुकसान को देखते हुए राजधानी के आसपास के जनपदों और नगर निगम में सीमा शामिल सभी ईट् भत्तों को बंद करने का आदेश दिया था लेकिन आज भी हाई कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बक्शी के तालाब में कई ईट भत्ते संचालित है नियमों की धज्जियां  उड़ते हुए गोल्ड मार्का ईट भट्ट का संचालन प्राथमिक विद्यालय से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हो रहा है यहां पढ़ने वाले बच्चे को सांस लेने आंखों में जलन और उल्टी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं यह ईट भट्ट रजौली गांव से सटा हुआ है इससे यहां रहने वाले बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष और युवा भी जहरीले धुएं का सामना कर रही है। 

यहां के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले संतोष का कहना है ईट भट्टे से जो जहरीला धुआं  निकलता है उससे हमारी आंख में हमेशा जलन रहती है किताब के अक्षर दिखाई नहीं देते हैं सभी बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होती है कक्षा 5 में पढ़ने वाली सुनीता का कहना है की धुआँ आंख में जाने की वजह से कुछ दिखाई नहीं देता है पढ़ने में मन नहीं लगता है इसीलिए स्कूल कम ही आते हैं रजौली गांव के रहने वाले भगवान दिन का कहना है की गोल्ड मार्का ईट भट्ट दिन रात चलता है यह ईट भट्ट नियम की धज्जियां उड़ा रहा है इस भट्टे की वजह से हम लोग की फसल बर्बाद हो गई है इतना अधिक प्रदूषण और मिट्टी उड़ती रहती है की कोई भी फसल नहीं होती है किसान यूनियन राजू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू जी का कहना है कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां ईट भत्तों का  संचालन हो रहा है । 

किसान  की उपजाऊ जमीन को औने पौने  दामों में लेकर ईंटों को पताने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा नियम यह है की किसान की जमीन जब ली जाए तो ऊपर की जो मिट्टी उपजाऊ है उसे निकालकर बाहर किया जाए उसके बाद ही खुदाई किया जाए उन्होंने कहा गोल्ड मार्क भट्ठा की वजह से यहां के लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो चुके हैं उन्होंने मुख्यमंत्री जिलाधिकारी खनन विभाग और प्रदूषण विभाग को शिकायती पत्र लिखकर गोल्ड मार्का का ईट भत्ते को बंद करने की मांग की है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

टीकमगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लाेगाें की मौत टीकमगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लाेगाें की मौत
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बेलगाम रफ्तार काल बनकर आई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार...
दमोह में खाली पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, थर्ड लाइन और दमोह-सागर अप ट्रैक हुआ बाधित
इंदौर नगर निगम के डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, हालत गंभीर
कोल वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, 10 घंटे सड़क जाम
स्कूटी सवार दो युवतियों के साथ बाइक सवार ने की छेड़खानी
ग्रामीण को पीटने व गोली चलाने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया चोरी का आरोपी,सामान बरामद