अररिया में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च
अररिया । जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बेसरन घाटी में हुए आतंकी हमले और पर्यटकों की हुई नृशंस हत्या के खिलाफ फारबिसगंज में गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया।यह कैंडल मार्च पोस्ट ऑफिस चौक से पटेल चौक दादाबाड़ी तक निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन के लोगों के साथ सियासी दलों के नेता और शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
कैंडल मार्च में शामिल लोग हाथों में कैंडल के साथ विभिन्न मांगों को लेकर हाथों में तख्तियां लिए हुए था। दुर्भाग्यपूर्ण आतंकी घटना के शिकार निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि एवं इस कायरतापूर्ण हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की प्रबल मांग कैंडल मार्च में की जा रही थी। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
कैंडल मार्च में शामिल लोगों में बछराज राखेचा,मूलचंद गोलछा,मांगीलाल गोलछा,पूनम पांडिया,राकेश रोशन,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,शाहजहां शाद,रमेश सिंह,पवन मिश्रा,अजातशत्रु अग्रवाल,निशांत गोयल,पिंटू गोयल,चांदनी सिंह,वीरेंद्र प्रसाद मिंटू,अरुण कुमार,सुनील कुमार,मुकेश राखेचा सहित बड़ी संख्या।में लोग शामिल थे।
टिप्पणियां