ऋषिकेश में हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत
देहरादून/ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत नटराज चौक के पास देररात एक बेकाबू ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े कई वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन परदु:ख जताया है।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बताया गया है कि उत्तराखंड क्रांति दल के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार (69), माजरी लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह (35) और जतिन एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दरम्यान सीमेंट के कट्टों से लदा एक बेकाबू ट्रक वहां से गुजरा और वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े पांच से अधिक वाहनों को चपेट में लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह पंवार, गुरजीत सिंह और जतिन को रौंद दिया।
टिप्पणियां